झारखंड विधानसभा बजट सत्र: सदन के बाहर आजसू विधायक का प्रदर्शन, 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति की मांग - ETV news Jharkhand
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र (Jharkhand Assembly Budget Session) के 12वें दिन आजसू विधायक लंबोदर महतो स्थानीय नियोजन नीति को लेकर प्रदर्शन करते नजर आए. आजसू विधायक बजट सत्र के पहले दिन से ही सदन के बाहर 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. जो आज 12वें दिन भी लगातार जारी है. विधायक लंबोदर महतो का कहना है कि राज्य का सबसे ज्वलंत मुद्दा है कि झारखंड में 1932 के खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बने या फिर अंतिम सेटलमेंट को आधार बनाया जाए. लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि राज्य के बने हुए 22 साल होने जा रहे हैं लेकिन अब तक झारखंड में स्थानीय नीति नहीं बनी है. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के विधायक के साथ-साथ कई मंत्री हैं जो जनसभाओं में यह कहते दिखते हैं कि 1932 के खतियान के आधार पर झारखंड में स्थानीय नीति बने लेकिन कैबिनेट में यह बातें मंत्रियों की ओर से उठाई भी नहीं जाती है. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार की मंशा इससे साफ होती है कि जनता से जुड़े भावनाओं को लेकर कितनी सजग है. सरकार बस जनता को दिग्भ्रमित कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST