झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, 350 वर्ष पुराने नवागढ़ किले का भव्य नजारा - चेरो राजवंश का प्रसिद्ध किला

By

Published : Feb 12, 2022, 5:31 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

प्राचीन धरोहरों को संरक्षित करने का कार्य लातेहार जिला प्रशासन ने आरंभ किया है. इसी कड़ी में लातेहार सदर प्रखंड के नवागढ़ गांव में स्थित लगभग 350 वर्ष पुराने चेरो राजवंश का प्रसिद्ध किला को उपायुक्त अबु इमरान के प्रयास से पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. इससे जिला में पर्यटन को बढ़ावा मिलने की संभावना है, इसको लेकर ग्रामीणों में भी भारी उत्साह है. लातेहार सदर प्रखंड के नवागढ़ गांव से थोड़ी दूर पर स्थित पहाड़ी पर 16वीं शताब्दी में चेरो राजवंश के द्वारा एक किला बनाया गया था. समय बीतने के साथ और रखरखाव के अभाव में यह किला पूरी तरह खंडहर के रूप में तब्दील हो गया. ग्रामीणों ने किला के जीर्णोद्धार को लेकर लातेहार उपायुक्त अबु इमरान से मुलाकात की. ग्रामीणों की मांग पर उपायुक्त खुद जाकर किला का निरीक्षण किया और बाद में एक टीम बनाकर इसे विकसित करने को लेकर सर्वे करवाया. सर्वे करवाने के बाद किले के विकास के लिए योजना तैयार की गई और उसे धरातल पर उतारने का कार्य भी आरंभ कर दिया गया. उपायुक्त के प्रयास के बाद पहाड़ी पर स्थित किले तक जाने के लिए पक्का सीढ़ी का निर्माण कराया गया. वहीं पहाड़ी पर स्थित किले के आसपास के इलाके का सौंदर्यीकरण करते हुए वह आकर्षक लाइट के अलावा स्थायी कुर्सी समेत अन्य सुविधा विकसित किया गया. उपायुक्त अबु इमरान ने बताया कि नवागढ़ किला का ऐतिहासिक महत्व है. ऐसे में पुरातत्व महत्त्व के कारण इसके मूल भवन के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की जा रही है. इसके आसपास के इलाके को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जा रहा है. बताया जाता है कि नवागढ़ किले का संपर्क पलामू के लिए से जुड़ा हुआ है. नवागढ़ किले से एक सुरंग निकला है जो सीधे पलामू के लिए तक जाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details