Video: देखिए, गुमला में पुलवामा शहीद हवलदार विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि - Pulwama martyr Havildar Vijay Soreng
झारखंड के गुमला के लाल पुलवामा शहीद हवलदार विजय सोरेंग की सोमवार को तीसरी शहादत दिवस पर उच्च विद्यालय कुम्हारी में सीआरपीएफ एवं स्थानीय प्रशासन द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीआरपीएफ 94 बटालियन खूंटी के सीओ राधेश्याम सिंह, इंस्पेक्टर बिहारी लाल के नेतृव में आई टीम, सीआरपीएफ बटालियन 218 गुमला की कमांडर रिंकी झा, सूबेदार संदीप कुमार के नेतृत्व में आई टीम, बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी के नेतृव में बसिया पुलिस की टीम, शहीद के माता पिता, पत्नी एवं स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो ने शहीद विजय सोरेंग की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर सीआरपीएफ द्वारा शहीद की मां लक्ष्मी देवी, पिता बिरिश सोरेंग और पत्नी कार्मेला बा को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. शहीद विजय सोरेंग की माता लक्ष्मी देवी एवं पिता बिरिस सोरेंग को अपने बेटे की देश सेवा में शहीद होने पर काफी गर्व हैं. शहीद विजय सोरेंग की मां लक्ष्मी सोरेंग ने कहा कि बेटे से बिछड़ने का दुख है पर गर्व है कि मेरा बेटा देश सेवा में शहीद हुआ. शहीद विजय के भाई संजय सोरेंग ने कहा भाई को शहीद हुए 3 वर्ष हो गए लेकिन लगता है वह अभी भी ड्यूटी में तैनात हैं. स्थानीय विधायक जिग्गा सुसारण होरो शहीद हवलदार विजय सोरेंग के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समापन के बाद उच्च विद्यालय कुम्हारी पहुंचे. उन्होंने भी शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस कार्यक्रम में बसिया सर्किल इंस्पेक्टर विनोद कुमार, बीडीओ रविन्द्र कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी अनिल लिंडा, प्रमुख विनोद भगत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे. गुमला में पुलवामा शहीद हवलदार विजय सोरेंग को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम आयोजित कर सीआरपीएफ ने श्रद्धांजलि दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:12 PM IST