Video: रांची के तपोवन मंदिर में रामनवमी की धूम - Ram Navami 2022
देशभर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जन्मोत्सव मनाई जा रही है. रांची में रामनवमी की धूम है. राजधानी में निवारणपुर के ऐतिहासिक तपोवन मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. राम भक्त श्रद्धा भाव से अपने आराध्य की पूजा अर्चना और दर्शन कर रहे हैं. इसके साथ ही राजधानी के अलग-अलग इलाकों से महावीरी अखाड़ों के जुलूस का तपोवन मंदिर पहुंचना शुरु हो गया है. बड़े-बड़े गगनचुंबी महावीरी पताका लहरा रहे हैं. इन महावारी झंडों के जरिए भगवान श्रीराम को समर्पित कर भक्त अपनी आस्था, श्रद्धा और विश्वास अर्पित कर रहे हैं. रामनवमी को लेकर रांची के तपोवन मंदिर का खास महत्व है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर में झंडा की पूजा किए बिना रामनवमी पूरा नहीं होता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST