रांची में चोरों की करतूत, पहले की चोरी, फिर नोट के बंडलों में लगाई आग - Theft in a closed house
रांची: राजधानी में चोरों का आतंक कम होता नहीं दिख रहा है. चोरों ने एक बार फिर बरियातू में बंद घर को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी की है. चोरी के दौरान चोरों ने घर में रखे कई सामानों और नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद भी कर दिया. इधर पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है. बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में चोरों ने जिस घर को निशाना बनाया वह कई दिनों से बंद था, घर के मालिक अपने निजी काम को लेकर 12 जून को जिले से बाहर गए हुए थे. वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. घर के अंदर आलमारी में रखा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था, पीड़ित परिवार के मुताबिक चोरों ने 60 हजार नगद और कई सोने की जेवरात की चोरी कर ली है. इसके अलावे चोरों ने घर में कई दूसरे सामानों और हजारों रुपये के नोट के बंडल में आग लगाकर बर्बाद कर दिया है.