झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

धनबाद में खूब उड़े हंसी के गुलाल, हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के चुटकुलों पर लोग हुए लोटपोट - हिंदी साहित्य विकास परिषद

By

Published : Mar 16, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

धनबाद: हिंदी साहित्य विकास परिषद और यूनियन क्लब ने संयुक्त रूप से रंगोत्सव 2022 का आयोजन किया. जिसमे हास्य सम्राट राजू श्रीवास्तव ने ऐसा समां बांधा कि हंसते-हंसते दो घंटे का समय कैसे कट गया, लोगों को पता भी नहीं चला. मंच पर चढ़ते ही उन्होंने कहा कि जो हंसे उसका घर बसे, जिसका घर बसे फिर उससे पूछो कि वे कब हंसे. राजू श्रीवास्तव ने प्यार पर कहा कि प्यार करो तो निरमा वासिंग पाउडर वाली से पहले इस्तेमाल करो, फिर विश्वास करो. कहा कि- अचानक से कोरोना ने इंट्री मारा सभी को घर कैद कर दिया. सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया. सभी कैद हो गए, सपा के मुखिया मुलायम सिंह अपने परिवार के साथ घर बैठे थे. भाई शिवपाल को कहा कि लॉकडाउन लगने से हम एक साथ बैठे. तब पता चला कि अखिलेश अच्छा लड़का है, समझ नहीं सके थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details