मलय नदी में पानी की तेज धार में बहा युवक, देखें वीडियो - Malay river flood
पलामू में लगातार हुई बारिश से नदियां उफान पर है. कई छोटे पुल और पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा है. इन दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नदी में बहता हुआ दिखाई दे रहा है. बाद में वह तैरकर बाहर निकला. यह घटना सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय नदी (Malay River) की है. युवक की पहचान समीर के रूप में हुई है. झाबर में मलय नदी के दोनों छोर पर उसका घर है.