मध्य प्रदेश : फर्टिलाइजर प्लांट में घुसा बाढ़ का पानी, तेज बहाव में बहे LPG सिलेंडर - नेशनल फर्टिलाइजर प्लांट गुना में बाढ़ का पानी
मध्य प्रदेश में बाढ़ और भारी बारिश का कहर जारी है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बर रही है. इधर गुना में नेशनल फर्टिलाइजर प्लांट में बाढ़ का पानी घुस गया. बाढ़ का पानी नेशनल फर्टिलाइजर प्लांट के पिछले हिस्से में घुसा था. इस दौरान प्लांट के पिछले हिस्से में रखे LPG गैस के सिलेंडर पानी के तेज बहाव में बह गए. इस दौरान बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर पानी में तैरते हुए नजर आए.