झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में जरूर करें मतदान, ईटीवी भारत की अपील - ईटीवी भारत की अपील
लोकतंत्र में जितने अधिकार नागरिकों को मिलते हैं, उनमें सबसे बड़ा अधिकार है मतदान का अधिकार. ये अधिकार जितना बड़ा है, उतना ही जिम्मेदारी भरा है. कई लोग तो वोटिंग के दिन मिली छुट्टी का फायदा उठाकर पिकनिक मनाने चले जाते हैं. कुछ लोग आलस की वजह से वोट नहीं डालते. कई लोग ये सोच कर वोट नहीं करते कि सभी नेता भ्रष्ट हैं, कोई जीते, कोई हारे, क्या फर्क पड़ता है. वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं जो उम्मीदवार के गुण न देखकर धर्म और जाति के आधार पर वोट देते हैं. लेकिन आपका एक वोट आने वाले पांच साल में प्रदेश की दशा और दिशा तय कर सकता है इसलिए सभी को अपनी इस जिम्मेदारी का निर्वाह जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए.