जमीन से निकल रही आग और जहरीली गैस, दहशत में ग्रामीण - रामगढ़ में दहशत में ग्रामीण
रामगढ़ के मांडू प्रखंड के लइओ पंचायत में पिछले एक महीने से इलाके में बड़े पैमाने पर मीथेन गैस का रिसाव हो रहा है. इसके अलावा कई जगहों से जमीन के नीचे से आग भी निकल रही है. इस गैस रिसाव से स्थानीय ग्रामीण लोग काफी डरे सहमे हुए हैं. इस गैस का रिसाव इस इलाके में इस कदर से हो रहा है कि किसी के घर के आंगन में तो किसी के चापानल से गैस निकल रही है.