समय का सदुपयोगः हजारीबाग के दो युवकों ने बनाया Socialect App - गुगल प्ले स्टोर
समय का सदुपयोग कैसे किया जाए, हजारीबाग के दो युवकों ने इसकी मिसाल पेश की है. लॉकडॉउन के समय का भरपूर सदुपयोग किया और एक सोशलएक्ट ऐप (Socialect App) बनाया है. ऐप बनाने के लिए पहले उन्होंने पढ़ाई किया और फिर भरपूर मेहनत कर ऐप बना डाला. आज ऐप को गूगल ने भी स्वीकार कर लिया है. प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड भी किया जा सकता है. क्या है खासियत इस ऐप का, कैसे काम करता है देखते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए.