झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

समय का सदुपयोगः हजारीबाग के दो युवकों ने बनाया Socialect App - गुगल प्ले स्टोर

By

Published : May 6, 2021, 10:52 PM IST

समय का सदुपयोग कैसे किया जाए, हजारीबाग के दो युवकों ने इसकी मिसाल पेश की है. लॉकडॉउन के समय का भरपूर सदुपयोग किया और एक सोशलएक्ट ऐप (Socialect App) बनाया है. ऐप बनाने के लिए पहले उन्होंने पढ़ाई किया और फिर भरपूर मेहनत कर ऐप बना डाला. आज ऐप को गूगल ने भी स्वीकार कर लिया है. प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड भी किया जा सकता है. क्या है खासियत इस ऐप का, कैसे काम करता है देखते हैं इस खास रिपोर्ट के जरिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details