धनबादः जतरा पूजा में मांदर की थाप पर खूब झूमी युवतियां - adivasi culture
धनबाद के निरसा स्थित मदनपुर पंचायत के डोमभुई के पलारपुर गांव मेंं जतरा पूजा का भव्य आयोजन किया गया. यह पर्व ग्रामवासियों की ओर से बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है. यह पर्व आदिवासी जनजाति के लोग सदियों से मनाते आ रहे हैं. इस आयोजन में आसपास के दर्जनों गांव के लोग भी उपस्थित हुए. ऐसी मान्यता भी है कि इस पूजा के दौरान जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह पूर्ण होती है.