कोरोना इफेक्टः जानिए कोरोना ने झारखंड के पर्यटन उद्योग को किस कदर किया प्रभावित?
मार्च 2020 में कोरोना के दस्तक के बाद वैसे तो हर सेक्टर प्रभावित हुआ है, मगर पर्यटन क्षेत्र को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. पार्क से लेकर चिड़ियाघर और देवस्थल बंद हैं. पिकनिक स्थलों पर सन्नाटा पसरा है. पार्कों में सुनसान पड़े बच्चों के झूले बताने के लिए काफी है कि कोरोना का कोहराम किस कदर है. हालत यह है कि राज्यभर में स्थित 250 सौ से अधिक पर्यटन स्थलों पर ताले लटके पड़े हैं. सुरक्षा गार्ड के भरोसे चल रहे इन पर्यटन स्थलों में पर्यटकों की भीड़ से रौनक बनी रहती थी.