धनबाद में गैर जरूरी दुकानों को प्रशासन की ओर से बंद करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. बावजूद इसके कई दुकानदार दुकान खोल कर गैर जरूरी सामानों की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अधिकारी ग्राहक बनकर दुकानों में पहुंच रहे हैं. जिसके बाद पकड़े जाने पर उनपर कार्रवाई की जा रही है.धनबादः वैश्विक महामारी करोना के कारण देशभर में लॉडाउन के कारण कई गैर जरूरी दुकानों को प्रशासन की ओर से बंद करने को लेकर सख्त निर्देश जारी किया गया है. बावजूद इसके कई दुकानदार दुकान खोल कर गैर जरूरी सामानों की बिक्री करने से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे दुकानदारों को सावधान होने की जरूरत है, क्योंकि अधिकारी ग्राहक बनकर दुकानों में पहुंच रहे हैं. दुकानदार जब उन्हें सामान दे रहे हैं, तो वह अधिकारी के चंगुल में फंस जा रहे हैं और फिर उनपर कार्रवाई की जा रही है. ये भी पढ़ें- हेमंत सरकार ने लिखा इतिहास, 60 मजदूर को किया एयरलिफ्टमामला जिले के गोमो का है. जहां गोमो के पुराना बाजार में एक जूता दुकानदार दुकान खोल कर जूतों की बिक्री कर रहा था. जिसकी सूचना सीओ विकास कुमार त्रिवेदी को मिली. बताया गया कि सीईओ ग्राहक बनकर दुकान पहुंचे और दुकानदार को जूता दिखाने को कहा. दुकानदार यह नहीं समझ पाया कि जूता दिखाने की बात कहने वाला अधिकारी है. दुकानदार उन्हें जूता दिखाने लगे. इस दौरान सीओ ने हरिहर पुलिस को बुलाया और दुकानदार मोहम्मद शमीम को पुलिस के हवाले कर दिया. इस कार्रवाई के बाद आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है.