लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव का 'घर के देहरी पर' गीत से पीएम मोदी के आह्वान को समर्थन
'घर की दहलीज पर चली एक दिया जलावल जाईं' यह गीत प्रसिद्ध लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गाया है. मनीषा का गाया यह गीत काफी सुरीला और मंत्रमुग्ध करने जैसा है. मनीषा ने इस गीत को कोरोना के खिलाफ लड़ाई के नाम पर समर्पित किया है.
Last Updated : Apr 5, 2020, 10:03 AM IST