अपनी कविता से दुनिया में छाई हजारीबाग की बेटी शिवांजलि, खूब पसंद किया जा रहा है काव्य संग्रह 'ब्लेजिंग सोल' - Hazaribagh daughter Shivanjali
हजारीबाग की 22 साल की बेटी शिवांजलि का काव्य संग्रह 'ब्लेजिंग सोल' की देश-विदेश में धूम मची हुई है. मानवीय भावनाओं पर आधारित 19 कविताओं के इस संग्रह को खूब पसंद किया जा रहा है.