Live Loot: धनबाद में ज्वैलरी शॉप में लूट, बदमाशों ने राहगीर की बाइक भी छीनी - passer-by bike loot
धनबाद के गोविंदपुर थाने से महज आधा किलोमीटर दूरी पर गुरुवार शाम को चार बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटपाट की. पहले बदमाश एक ज्वैलरी शॉप में ग्राहक बनकर घुसे यहां व्यवसायी से सोने की अंगूठी मांगी और पिटाई कर उसे बंधक बना लिया. बाद में शॉप से कुछ दूरी पर स्थित बैटरी दुकान के पास से एक राहगीर से हथियार के दम पर बाइक छीन ली और भाग गए. यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है, जबकि ज्वैलरी शॉप में कैमरा नहीं था. आरोपियों की पिटाई से दुकान मालिक घायल हो गया है.
Last Updated : Dec 31, 2021, 9:34 AM IST