सुरीला सार्जेंटः अपने गीतों से ग्रामीणों को कर रहे जागरूक - सिमडेगा में पुलिस सार्जेंट रविशंकर सिंह
पुलिस सार्जेट रविशंकर सिंह अपने गीत-संगीत के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं. उनका ये अनोखा तरीका अब शहर से निकल कर दूर-दराज थाना क्षेत्रों में भी पंहुचने लगा है. पुलिस सार्जेंट रविशंकर सिंह अपने लिखे गीतों से पूरे शहर और विभिन्न प्रखंडों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं. सड़कों पर चलते हुए और हर चौक-चौराहों, बाजार-हाट हर जगह गीत गाकर लोगों को बता रहे हैं कि किस तरह कोरोना से बचें और सुरक्षित रहें, साथ हीं वैक्सीन जरूर लगवाएं.