एंबुलेंस नहीं ऑटो पर शवः जानिए आखिर क्या है माजरा? - हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल
हजारीबाग में जिला के स्वास्थ्य सिस्टम की पोल खुलती नजर आई. जब परिजनों को एक अदद एंबुलेंस तक मुहैया नहीं कराया गया. पदमा की रहने वाली रेशमी देवी को मरने के बाद भी सम्मान नसीब नहीं हुआ. ऑटो से ही शव पोस्टमार्टम हाउस और फिर घर भेजा गया. ऐसे में किसी तरह ऑटो में शव बांधकर पोस्टमार्टम करने के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया. फिर यहां से उसी तरह ऑटो से शव घर ले जाया गया.