शुक्र है इंसानियत तेरी कौम नहीं होती...हिंदू रीति से कोरोना मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे तीन मुस्लिम युवक - कोरोना काल में इंसानियत
रांची में तीन मुस्लिम युवक धर्म से ऊपर उठकर हिंदू रीति से कोरोना संक्रमित मरीजों के शवों का अंतिम संस्कार कर रहे हैं. साबिर अंसारी नगर निगम और परवेज आलम डोरंडा थाना के कर्मचारी हैं. परवेज ने बताया कि आपदा में काम करते हुए जान भी चली जाए तो कम है. यही बचपन से पढ़ा और यही सीखा है.