पूरी फिल्मी है साक्षी धोनी की लव स्टोरी, जानें कैसे मिले थे दोनों - धोनी की लव स्टोरी
महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी सिंह रावत की लव लाइफ और शादी की कहानी पूरी फिल्मी है. किसी आम बॉलीवुड फिल्म की तरह दोनों बचपन में मिले और फिर बिछड़ गए. सालों बाद एक कॉमन फ्रेंड के जरिए दोनों की मुलाकात हुई और फिर शुरू हुआ दोनों के बीच प्यार का अनमोल रिश्ता. दोनों ने एक दूसरे के साथ करीब तीन साल तक लंबा डेटिंग रिलेशन रखा और फिर 4 जुलाई 2010 को सात जन्मों के बंधन में बंध गए. आज दोनों की शादी के 9 साल पूरे हो चुके हैं.