जमशेदपुर में पीएम की सुरक्षा के लिए महामृत्युंजय जाप का आयोजन, प्रधानमंत्री की सलामती के लिए मांगी गई मन्नत - Mahamrityunjay chant organized for PM security
जमशेदपुर: पंजाब के बठिंडा में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक सामने आने के बाद देश भर में उनकी सलामती के लिए मन्नतें मांगी जा रही है. इसी को लेकर जमशेदपुर बीजेपी महिला मोर्चा के द्वारा टेल्को स्थित राम मंदिर में पीएम के लिए महामृत्युंजय जाप और हवन का आयोजन किया गया. इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी मौजूद थे. महामृत्युंजय जाप और हवन के बाद रघुवर दास ने पंजाब सरकार पर पीएम की हत्या करवाने के लिए साजिश रचने का आरोप लगाया है.