राफिया नाज से जानिए योग के जरिए कैसे रहें नेत्र संबंधी समस्या से दूर, देखें वीडियो - yoga for eye problem
योग के जरिए शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. कई तरह की बीमारियों को भी दूर रखा जा सकता है. इसके जरिए नेत्र संबंधी समस्या को दूर रखा जा सकता है और इससे निजात पाया जा सकता है. आज योग शिक्षक राफिया नाज बता रही हैं कि कैसे और किन आसनों के जरिये हम नेत्र संबंधी समस्या से दूर रह सकते हैं.