सुनिए लाल किले का देश के नाम संबोधन..! - लाल किले में हिंसा
दिल्ली का लाल किला हूं मैं. दिल्ली में 26 जनवरी को जो कुछ हुआ देश ने देखा. मगर लाल किले की प्राचीर ने जख्मों को शिद्दत से महसूस किया. राष्ट्रीय पर्व पर लाल किले से देश के नाम संबोधन होता है. मगर आज सुनिए लाल किले का संबोधन. देश के नाम.