झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

झारखंड में बारिशः खतरे को देखते हुए कांके डैम का खोला गया फाटक - रांची कांके डैम

By

Published : Jul 31, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 5:54 PM IST

बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण 24 घंटे से झारखंड में लगातार बारिश हो रही है. इसके बाद कांके डैम और रुक्का डैम का फाटक खोला गया. बीती रात कांके डैम का लेवल 27 फीट के ऊपर और रुक्का डैम का 33 फीट क्रॉस कर गया. जिसके बाद फाटक खोल दिया गया. कांके डैम की कुल क्षमता 28 फीट है. मगर 27 फीट चढ़ने के बाद ही डैम की सुरक्षा के लिहाज से फाटक खोल दिया जाता है. इसी तरह रुक्का डैम की कुल क्षमता 36 फीट है, लेकिन 33 क्रॉस करने के बाध सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फाटक खोल दिया जाता है. कांके डैम की क्षमता 28 फीट और रुक्का डैम की क्षमता 36 फीट है. जबकि हटिया डैम का जलस्तर भी खतरे के निशान के नीचे है. हटिया डैम की कुल क्षमता 38 फीट है. जबकि इसमें 28 फीट पानी है इसलिए इसकी फाटक खोलने की नौबत नहीं आयी है.
Last Updated : Jul 31, 2021, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details