झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कौन बन सकता है विधायक, क्या होनी चाहिए योग्यता - विधायक का चुनाव
कभी कभी आपके मन में भी ख्याल आता होगा कि काश आप भी विधायक होते. ये ख्याल सच भी हो सकता है. कौन विधायक बन सकता है, क्या योग्यता होनी चाहिए और क्या प्रक्रिया होगी, ये तमाम जानकारी हम आपको बेहद आसान शब्दों में समझाते हैं.