जंगल ही आदिवासियों का धन, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में बोले सीएम हेमंत सोरेन
रायपुर में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 (National Tribal Dance Festival 2021) में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जल, जंगल और जमीन आदिवासियों की आत्मा होती है. इनके पास बैंक में धन नहीं होता... खेत, खलिहान और मवेशी ही आदिवासियों का धन है. उन्होंने ये भी कहा कि जनजातीय समाज अपनी सभ्यता और संस्कृति को मौजूदा दौर में बचाने के लिए लगातार संघर्ष कर रहा है. इस महोत्सव से उन्हें एक ताकत और ऊर्जा मिलेगी. हेमंत सोरेन ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये नृत्य महोत्सव नहीं बल्कि ऐसे वर्गों के प्रति सम्मान है, जो सदियों से अलग-थलग, शोषण से ग्रसित और हर तरह से पिछड़ा हुए हैं. दरअसल, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2021 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां मंच से उन्होंने देशभर के आदिवासियों को संबोधित किया.