दिव्यांग संतोष ने अलग अंदाज में मनाई दीपावली, घर-घर जाकर दिव्यांग बच्चों को दी मिठाई - गिरिडीह समाचार
गिरिडीह के खटैया गांव के रहने वाले दिव्यांग संतोष कुमार ने दीपावली का त्योहार कुछ अलग ढंग से मनाया. उन्होंने दिव्यांग बच्चों के साथ मिलकर दीपावली मनाया. इस दौरान उन्होंने दिव्यांग बच्चों के बीच मिठाई का भी वितरण किया. दिव्यांग संतोष कुमार के इस अंदाज की हर तरफ सराहना हो रही है. संतोष कुमार शारीरिक रूप से दिव्यांग हैं. वे न तो ठीक से चल पाते हैं और न ही बोल पाते हैं. उसके बावजूद 10 सालों से अधिक समय से वो दिव्यांगों की सेवा करते आ रहे हैं.