नीमाटांड में कुएं से हाथी के बच्चे को किया रेस्क्यू, कुएं से निकलते ही ऐसे भागा - नीमाटांड में हाथी कुएं में गिरा
गिरिडीह के नीमाटांड गांव में एक हाथी का बच्चा कुएं में गिर गया. हाथी की चिग्घाड़ से लोगों को पता चला तो उन्होंने वन विभाग की टीम को जानकारी दी. बाद में पहुंची टीम ने तीन जेसीबी की मदद से पांच घंटे में हाथी के बच्चे को रेस्क्यू किया.