गलवान घाटी के शहीदों को सुरमयी श्रद्धांजलि, लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने बढ़ाया जवानों का हौसला - गलवान घाटी के शहीद
बिहार की जानी मानी लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने गलवान घाटी के शहीदों को सुरमयी श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने इसके जरिए जवानों का हौसला भी बढ़ाया है. इसके बोल हैं- दुश्मन के छतिया के करीह टूकेटूक, हो लइल राजा हथवा में गोलिया बंदूक. मनीषा श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत को कहा कि भारत-चीन सीमा पर जवानों की शहादत से वे बेहद आहत हैं. उन्होंने ये भी कहा कि दुख की इस घड़ी में वे शहीदों के परिजनों के साथ हैं.