झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

धान लदे ट्रक को कंटेनर ने मारी टक्कर, धू-धूकर जलने लगी गाड़ियां - एमजीएम अस्पताल

By

Published : Dec 16, 2021, 4:20 PM IST

चाईबासा: सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में NH 33 पर धान लदे ट्रक को एक कंटेनर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर के बाद कंटेनर और ट्रक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा कंटेनर धू-धूकर जलने लगा. इस दौरान कंटेनर के चालक और खलासी केबिन में ही फंस गए. आग के बीच उन्हें फंसा देखकर स्थानीय लोग तुरंत मदद के लिए पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला. ड्राइवर और खलासी आग से काफी झुलस चुके थे इसलिए उन्हें तुरंत एंबुलेंस की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है. कहा जा रहा है कि गुरुवार के तड़के सुबह पांच पेट्रोल खत्म होने के कारण चांडिल के नारगाड़ीह के पास धान से लदा ट्रक खड़ा था. इसी बीच जमशेदपुर की ओर जा रहे कंटेनर ने पीछे से जोरदार धक्का मार दिया और देखते ही देखते कंटेनर और ट्रक में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद दो दमकल मौके पर पहुंचकर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कंटेनर बिहार के पटना का है और उसमें हेलमेट, पंखा, बाइक की डिक्की जैसे सामन लदे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details