धमाके के साथ धंसी जमीन, गोफ से निकल रही गैस और आग
धनबाद के के पाथरडीह स्थित ईदगाह मोहल्ला में रविवार को तेज आवाज के साथ जमीन में एक गोफ बन गया. गोफ से गैस और आग निकलने लगा है. जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई है. स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. रविवार को जब बारिश हुई तो अचानक तेज आवाज के साथ गोफ बन गया. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने बीसीसीएल को जिम्मेदार ठहराया है.