झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर लगी चिल्लाने, इस वीडियों में देखिए - रिम्स

By

Published : Oct 22, 2021, 9:07 AM IST

रांची: गुरुवार की शाम रिम्स के न्यूरो सर्जरी विभाग में डॉक्टर और मरीज के परिजनों के बीच जमकर झड़प देखने को मिली. मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथ तिवारी नाम के एक मरीज को न्यूरो सर्जरी विभाग में भर्ती किया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने मरीज की गंभीर हालत देख उसे एडमिट करने से मना कर दिया. जूनियर महिला चिकित्सक डॉ ऋषिता ने मरीज के परिजनों से साफ कह दिया कि वार्ड में एक भी वेंटिलेटर मशीन नहीं है, इसीलिए मरीज को भर्ती नहीं किया जा सकेगा. इसके बावजूद मरीज के परिजन डॉक्टर से बार बार आग्रह कर रहे थे कि उनके मरीज को किसी तरह भर्ती कर लिया जाए. जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात महिला चिकित्सक भी गुस्से में आ गई और मरीज के परिजन के साथ ऊंची आवाज में बात करने लगी. महिला डॉक्टर की ऊंची आवाज सुन परिजनों का भी गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और वह भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों से अभद्र भाषा में बात करने लगे. फिर क्या था धीरे धीरे बात कहा-सुनी से हाथा-पाई पर उतर गई और रिम्स का न्यूरो सर्जरी विभाग रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. मामले की गंभीरता को देख मौके पर रिम्स में तैनात पुलिस की टीम पहुंची. जिन्होंने दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details