खुद के उपजाए तरबूज पर किसान चलवा रहे ट्रक, जानिए क्या है वजह? - खुद के उपजाए तरबूज पर किसान चलवा रहे ट्रक
हजारीबाग में चुरचु प्रखंड के किसान अपने हाथों से तरबूज फेंक रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि लॉकडाउन और यास तूफान की वजह से उन्हें बाजार नहीं मिल रहा है और ना ही फसल की कीमत मिल रही है. इसलिए किसान 20 एकड़ जमीन में लगाया तरबूज अपने हाथ से नष्ट कर रहे हैं.