Video: इस गांव में नहीं है शुद्ध पेयजल, चुआं का पानी पीने को मजबूर ग्रामीण
हजारीबाग के सिमरातर्री गांव में पेयजल की समस्या है. इचाक प्रखंड के सिमरातर्री गांव के लोग शुद्ध पेयजल के लिए भी सरकार की ओर टकटकी निगाह लगाए हुए हैं. यहां ग्रामीण चुआं का पानी पीने के लिए विवश हैं. एक कुआं है लेकिन वह बस्ती से कोसों दूर है, इस कारण गांव के लोग पानी लाने के लिए कुआं पर नहीं जाते हैं. बस्ती में एक चापाकल लगाया गया लेकिन उस चापाकल से भी लाल पानी आता है. महिलाएं बताती है कि सुबह उठकर हम लोग सबसे पहले चुआं से पानी लाने के लिए निकलते हैं. रास्ता भी बेहद खराब है कभी कभार हम लोग का पानी भी पगडंडी से लाने के दौरान गिर जाते हैं. महिलाएं यह भी कहती है कि शादी के 10 साल हो गए और 10 साल से हम इसी चुआं का पानी पर आश्रित हैं. शुद्ध पेयजल घर-घर तक पहुंचाने के लिए सरकार इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत लगभग 9544 करोड रुपए की योजनाएं स्वीकृत की है. इन योजनाओं से राज्य के 4424 गांवों में लगभग 8 लाख ग्रामीणों के घर में पानी आपूर्ति होगी.