दशम जलप्रपात की खूबसूरती नहीं देखी तो क्या देखी, वीडियो में देखें खूबसूरत वादी का नजारा - रांची की खबरें
साल 2022 का शनिवार को आगाज हो गया. इस दिन Welcome2022 और पिकनिक को लेकर बड़ी संख्या में लोग रांची के पर्यटन स्थल दशम जलप्रपात पहुंचे और जंगल से घिरे 144 फीट ऊंचे झरने की खूबसूरती का आनंद लिया. बस से पश्चिम बंगाल तक से पहुंचे पर्यटकों ने यहां पिकनिक मनाई. इस दौरान युवक युवतियां जमकर थिरके और सेल्फी ली. इस दौरान यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे.