IND vs NZ 2nd T20 : विवादों में घिरा भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला T20 मैच, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट - भारत न्यूजीलैंड मैच के खिलाफ पीआईएल
रांची: भारत और न्यूजीलैंड बीच T20 सीरीज का दूसरा मैच 19 नवंबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाला है. इसको लेकर खेल प्रेमियों में खासा उत्साह है. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अपने शहर के इस स्टेडियम में अपनी टीम की हौसला अफजाई करते नजर आएं. स्टेडियम के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. इन तैयारियों के बीच यह मैच विवादों में भी घिर गया है. झारखंड हाईकोर्ट में अधिवक्ता धीरज कुमार ने पीआईएल दायर कर मैच को स्थगित करने की मांग की है. उनकी दलील है कि एक तरफ सरकार कोरोना प्रोटोकॉल की बात कर रही है और दूसरी तरफ स्टेडियम में दर्शकों के लिए सभी सीटें बुक करने की छूट दे चुकी है. ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा है. अब सवाल है कि क्या कल मैच शुरू होने से पहले इस पीआईएल पर हाई कोर्ट में सुनवाई हो पाएगी. इस मामले पर कानून के जानकारों ने बताया कि अभी मेल के जरिए पीआईएल फाइल किया गया है. इसके बाद पीआईएल को एक्सेप्ट करने पर तारीख तय होती है. माना जा रहा है कि आगे चलकर सरकार को इस मसले पर जवाब देना पड़ेगा. ईटीवी भारत की टीम को मिली जानकारी के मुताबिक राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार के अध्यक्ष के नाते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की तरफ से फुल ऑक्युपेंसी की छूट दी गई है.