Burning Car On NH: रांची-जमशेदपुर एनएच पर बर्निंग कार, आग के गोले में जलने से बचे कार सवार - तमाड़ अस्पताल
रांची-टाटा मार्ग पर बर्निंग कार ने रविवार को लोगों के होश उड़ा दिए. जमशेदपुर से रांची आ रही एक कार बैरिकेडिंग से टकराने के बाद दुवारसीनी के पास आग का गोला बन गई. कार में सवार पांच लोग जलने से बचे. ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए तमाड़ अस्पताल भेजा गया. इधर जब तक दमकल पहुंची कार बुरी तरह जल चुकी थी. घायलों ने बताया कि सभी लोग एक ही परिवार के लोग थे. इनमें सवार सतीश प्रसाद, नवीन कुमार, राजा कुमार, प्रवीण कुमार और वीणा देवी में रांची में सिंह मोड़ के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि वे रिश्तेदार के घर से मुंहजुट्ठी और बर्थडे मना कर जमशेदपुर से रांची लौट रहे थे. गाड़ी चला रहे सतीश प्रसाद ने बताया कि फोरलेन के बीचोंबीच बैरिकेडिंग कर दी गई थी, जिससे समझ नहीं पाए और गाड़ी टकरा गई. इसके बाद आग लग गई.