रांची के राजभवन में बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम, राज्यपाल, मुख्यमंत्री के अलावा शामिल हुए कई गणमान्य - beating retreat program in rajbhavan at ranchi
रांची के राजभवन में बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम राजभवन परिसर के उद्यान क्षेत्र में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे.
TAGGED:
beating retreat program