नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दें या न दें, जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रहेगीः बाबूलाल मरांडी - भाजपा विधायक दल का नेता
रांचीः झारखंड में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में बेबाकी से अपने दिल की बात कही. उन्होंने कहा कि वो चुनाव से नहीं डरते हैं. सरकार नेता प्रतिपक्ष का दर्जा दे या न दे लेकिन वे जनहित के मुद्दों पर लड़ाई जारी रखेंगे. ट्रांसफर-पोस्टिंग के एक सवाल के जवाब में उन्होंने राजनीति छोड़ देने की बात तक कह डाली. इसके साथ ही उन्होंने झारखंड के तमाम बड़े मुद्दों पर अपनी राय जाहिर की.