सरहुल महापर्वः इस तरह आदिवासी समाज ने मनाया महापर्व सरहुल, मांदर-नगाड़े की धुन पर किया झुमर
प्रकृति के महापर्व सरहुल की शुरुआत चैत माह के आगमन से होती है. इस समय साल के वृक्षों में फूल लग जाते हैं, जिसे आदिवासी प्रतीकात्मक रूप से नए साल का सूचक मानते हैं. आज भी सरहुल पर्व के मौके पर आदिवासी समाज के लोगों ने धूमधाम से पूजा-अर्चना की और झुमर भी किया.