झारखंड में धूमधाम से मना 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह, घर बैठे देखिए मोरहाबादी मैदान में कैसे हुआ आयोजन - झारखंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस (75th independence day) पर रविवार को रांची के मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण किया. बाद में राज्य के लोगों समेत पूरे देश के लोगों को स्वाधीनता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं. 75 वें स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्री ने देश के वीर सपूतों को याद किया. उन्होंने राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हम आज 75वां स्वाधीनता दिवस मना रहे हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि लाखों लोगों की कुर्बानी के बाद हमें ये स्वाधीनता मिली है.