108 ambulance से मुश्किल है जीवन बचाना, झारखंड में एंबुलेंस मेंटिनेंस के अभाव में धकेलकर की जा रहीं स्टार्ट - 108 ambulances news update
108 ambulance राज्य सरकार की ओर से झारखंड के लोगों को सुविधा दिलाने के लिए चलाई जा रही है. लेकिन एबुलेंस की व्यवस्था इतनी खराब कि स्टार्ट करने के लिए धकेलना पड़ रहा है. जमशेदपुर से मरीज को छोड़ने आई 108 एंबुलेंस को धकेलकर स्टार्ट करना पड़ा. बताया जा रहा है अरसे से पूर्वी सिंहभूम में 108 एंबुलेंस का मेंटिनेंस नहीं हुआ है. इसके अलावा इसके चालकों को भी कही महीने से वेतन नहीं मिला है.
Last Updated : Nov 26, 2021, 8:37 PM IST