VIDEO: जब मुख्यमंत्री ने कहा- किस बॉल पर चौका मारना है, किस पर छक्का और कब दौड़ कर रन लेना है, हम सब जानते हैं - झारखंड खबर
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में कहा कि स्थानीय नीति खतियान के आधार पर नहीं बन सकती है. क्योंकि अगर इसके आधार पर नीति बनाएंगे तो कोर्ट से वह खारिज हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि नीति कैसे बनानी है. हेमंत ने कहा कि पहले हमलोग सदन के उस तरफ बैठते थे और बॉलिंग करते थे और ये लोग बैटिंग करते थे, लेकिन अब हमलोग बैटिंग कर रहे हैं. हमें पता है कि किस बॉल पर चौका मारना है, किस बॉल पर छक्का मारना है, किस बॉल पर दौड़ कर रन लेना है. हम उसी आधार पर चल रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST