यूथ ऑन एक्शनः प्रशासनिक उदासीनता से परेशान लोगों ने खुद शुरू कर दी झील की सफाई - हजारीबाग में झील की सफाई
हजारीबाग में एक ही परिसर में स्थित पांच झील अपना अस्तित्व खोती जा रही है. इसको लेकर स्थानीय युवाओं ने पहल करते हुए, वो खुद झील की सफाई के लिए आगे आए हैं. शहर के कई युवा मिलकर झील से जलकुंभी हटा रहे हैं. ऐसे में स्थानीय युवा झील साफ करने के लिए लग गए हैं. वो गाना गाकर लोगों को प्रेरित कर रहे हैं और उनसे मदद भी मांग रहे हैं कि वो झील की सफाई में अपना योगदान अवश्य दें.