झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / videos

Video: देखिए, फुटबॉल के जादूगर संदीप के अनोखे करतब - पैरों पर नचाते हैं फुटबॉल

By

Published : Nov 22, 2021, 11:01 PM IST

रांची के संदीप सिंह एक फ्रीस्टाइल फुटबॉलर हैं. उन्हें फ्रीस्टाइल फुटबॉलर इसीलिए कहते हैं क्योंकि वह फुटबॉल को शरीर पर जादूगर की तरह नचाते हैं. इसीलिए उन्हें फुटबॉल का जादूगर भी कहा जाता है. संदीप को फुटबॉल से इस कदर लगाव हो गया है कि बगैर हाथ लगाए ही वो फुटबॉल को हवा में नचाते रहते हैं. उनके इस हुनर को देखकर हर कोई दांतों तले अंगुली दबा लेता है. लगभग 7 साल की प्रैक्टिस के बाद संदीप फुटबॉल को अपने शरीर पर गजब तरीके से बैलेंस करते हैं. वह काफी देर तक फुटबॉल को जमीन पर नहीं गिरने देते हैं. फुटबॉल को अपने इशारों पर इस कदर नचाते हैं कि मानो संदीप ने फुटबॉल को हिप्नोटाइज कर लिया हो. संदीप सिंह पहले फुटबॉल के ही खिलाड़ी थे. लेकिन उन्होंने जब विदेशी फुटबॉल खिलाड़ियों को अंगुली पर फुटबाल पर घुमाते देखा था. उसके बाद से उन्होंने ठान लिया कि वो भी फुटबॉल को शरीर पर नचाने में माहिर हासिल करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details