चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचा चालक, देखें वीडियो - शॉर्ट सर्किट से कार में आग
रांची के कोकर में चलती कार में अचानक आग लग गई. कार लालपुर से कोकर की ओर जा रही थी. इसी दौरान अचानक कार में आग लग गई. कार में आग लगते ही चालक दरवाजा खोलकर उतर गया और अपनी जान बचाकर भागा. देखते ही देखते पूरी कार आग की चपेट में आ गई. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी मच गई. मामले की सूचना सदर थाने की पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल वाहन को बुलाया. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर राख हो चुकी थी. आशंका जताई जा रही है कि कार में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई.