VIDEO VIRAL: साहिबगंज के विद्यालय में अश्लील गीतों पर लगे ठुमके, मुस्कुराते रहे गुरुजी - violation of corona guideline
साहिबगंज जिले के पतना प्रखंड के बिशनपुर पंचायत में शिक्षक दिवस (teachers day) पर विद्यार्थियों ने मर्यादा की हर हद को पार कर दी और गुरुजी कुछ न कर सके. गंगिया दामिन प्लस टू उच्च विद्यालय बिशनपुर के विद्यार्थियों ने न सिर्फ कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाईं, बल्कि शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में भोजपुरी के अश्लील गाने बजवा दिए. विद्यालय में इन अश्लील गीतों पर विद्यार्थियों ने जमकर डांस किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं को छोड़िए शिक्षकों ने भी मास्क से परहेज किया. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक मिथिलेश झा का कहना है कि मामला संज्ञान आ गया है निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.