Video: प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के जश्न में डूबा धनबाद, स्कूल में रंगारंग कार्यक्रम - Christmas gathering organized
प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन मनाने की तैयारी पूरी दुनिया में हो रही है. धनबाद के निरसा में भी प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की तैयारी जोरों पर है. निरसा के लोयला स्कूल में क्रिसमस को लेकर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर स्कूल में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया जहां बच्चों के बीच सांता क्लॉज भी दिखाई दिए. इस दौरान बाल कलाकारों ने प्रभु यीशु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में नृत्य, संगीत एवं ड्रामा प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया. बच्चों ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके विचारों एवं संदेशों को लोगों तक पहुंचाया.