भारत में कोरोना से मौत का आंकड़ा 50 हजार के पार, जानें 17 अगस्त का झारखंड में कोरोना अपडेटे - coronavirus death toll in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, अब तक 23,334 संक्रमित, 247 की मौत. वहीं, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 57,982 नए मामले सामने आए हैं और 941 मौतें हुईं. इसके साथ ही देश में अब कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 26,47,664 हो चुके हैं, जिसमें 6,76,900 सक्रिय मामले, 19,19,843 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 50,921 मौतें शामिल हैं.